सदस्य ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की चल रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओ को मिलना चाहिये और महिलाओं से संबंधित समस्याओं के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सुना जा सके और त्वरित निराकरण किया जा सके।
सदस्य ने आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थियों को प्राप्त सुविधाओं के संबंध में आंगनबाड़ी प्रभारी एवं लाभार्थियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र पर साफ सफाई स्वच्छता के साथ व्यवस्थित रूप से पोषाहार वितरण पर विशेष ध्यान दें।
आज सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश अनुपमा सिंह लोधी ने आंगनबाड़ी केंद्र, अमरा विकासखंड चिरगांव का निरीक्षण किया।
