• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आज सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश अनुपमा सिंह लोधी ने आंगनबाड़ी केंद्र, अमरा विकासखंड चिरगांव का निरीक्षण किया।

ByNeeraj sahu

May 1, 2025


सदस्य ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की चल रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओ को मिलना चाहिये और महिलाओं से संबंधित समस्याओं के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सुना जा सके और त्वरित निराकरण किया जा सके। ‌‌ ‌
सदस्य ने आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थियों को प्राप्त सुविधाओं के संबंध में आंगनबाड़ी प्रभारी एवं लाभार्थियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र पर साफ सफाई स्वच्छता के साथ व्यवस्थित रूप से पोषाहार वितरण पर विशेष ध्यान दें।

Jhansidarshan.in