प्रतिरक्षित किए जाने को किया गया टीकाकरण
झांसी। प्राथमिक विद्यालय बंगरऊ बबीना में शासन की मंशानुरूप बच्चों को प्रतिरक्षित किए जाने के लिए टीकाकरण किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक नेता अब्दुल नोमान ने बताया कि दस वर्ष व सोलह वर्ष आयु बच्चों को डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन लगवाकर उनको प्रतिरक्षित किया जा रहा है। अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक हजरत अली ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कक्षा पांच के बच्चों को टीका लगवाया। इस दौरान एएनएम निशा यादव, स्पेशल एजुकेटर रविता, उमा शंकर यादव, प्रीति आदि मौजूद रहे।
झांसी। प्राथमिक विद्यालय बंगरऊ बबीना में शासन की मंशानुरूप बच्चों को प्रतिरक्षित किए जाने के लिए टीकाकरण किया गया।
