अवैध संबंधों के शक में दबंगो ने युवक को पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा
जालौन :० गोहन , अवैध संबंधो के शक में दबंगो ने युवक को पेड़ से बांधकर क्रूरता पूर्वक मारपीट करते हुए तालिबानी सजा दी है।
गोहन थाना अंतर्गत ग्राम कासिमपुर में अवैध संबंधों के शक को लेकर दबंगों द्वारा एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक को रस्सियों से बांधकर पीटा जाता दिख रहा है।
घटना कल देर शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार नामक युवक अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही मिठाई लाल, सुमित कुमार और भूरे ने उसे जबरन पकड़ लिया। आरोप है कि तीनों ने सुजीत को रस्सियों से पेड़ से बांध दिया और फिर उसे डंडों से बुरी तरह पीटा। युवक पर गांव की एक महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए इन दबंगों ने उसे तालिबानी सजा देने का नृशंस तरीका अपनाया।
पीड़ित के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल गोहन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक को छुड़ाकर गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों मिठाई लाल, सुमित कुमार और भूरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला और तूल पकड़ने लगा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह ने बताया कि इस प्रकार की घटना को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने गोहन थाना क्षेत्र की इस अमानवीय घटना पर सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष गोहन संजय कुमार यती एवं हलका इंचार्ज एक उप निरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है।