युवक को पीट पीट कर किया लहू लुहान तो युवक को घर दोस्त को घर छोड़ना पड़ा महंगा
पूंछ झांसी आज दो मामले प्रकाश में आए जिसमें पीड़ित दिनेश कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह दूध डेयरी पर बैठा हुआ था तभी कस्बे के ही शिवा यादव के द्वारा उसके साथ प्राण घातक हमला करते हुए मारपीट की गई वही जब उसका भाई मुकेश उसे बचाने के लिए आया तो शिवा के साथ तीन अन्य लोगों ने उसके एवं उसके भाई के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया वही दूसरे मामले में शादी से वापिस होकर अपने दोस्त को घर छोड़ना युवक को भारी पड़ गया पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त अजमेरी को घर वापिस छोड़कर आया तभी उसका बड़ा भाई गब्बर अपने पुत्र के साथ छोड़ने वाले युवक बचूदी के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे वही समय करीब एक बजे रात्रि मेरे घर आकर मेरे एवं बचूड़ी की पुत्री के साथ मारपीट की शिकायती पत्र के बाद पुलिस जांच में जुटी !!