• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कस्बा गरौठा में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई*

ByNeeraj sahu

Apr 14, 2025
oplus_2097184

*कस्बा गरौठा में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई*

*गरौठा झांसी।।* भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर जुलूस का प्रारंभ नगर के मु0 गांधीनगर से होते हुए भारी पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में भव्य जुलूस निकाला गया इस अवसर पर कस्बा के विभिन्न जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्रीय कार्य करता मौजूद रहे। 
वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन भगवत भास्कर  ने किया इसी क्रम में डॉ. अखलेश ने विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की एवं झांसी में प्रशासन द्वारा बाबा साहब की मूर्ति को अनैतिक ढंग से हटाए जाने के कार्य की घोर निंदा की है और कहा है कि इस संबंध में उच्च स्तर पर जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जाए अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा इसी के साथ कार्यक्रम का समापन गरौठा के होनहार नव युवा अधिवक्ता अखिलेश कुमार ने किया इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि अनूप भास्कर एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं सहित नगर के ताराचंद भास्कर, पूर्व पार्षद बंसीलाल, पंचम लाल भास्कर, कमलेश कुमार मस्तानी, हेमंत कुमार, रामसेवक फौजी, सूरज चौधरी, मीनू अहिरवार, राधेलाल मिस्त्री एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।।

*ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*…🖊️📹📲7607175038

Jhansidarshan.in