• Tue. Apr 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी कार्य पूर्णतः निःशुल्क*

ByNeeraj sahu

Apr 13, 2025

*राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी कार्य पूर्णतः निःशुल्क*

*कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण के साथ निःशुल्क ई-केवाईसी का कार्य भी करेंगे 30 अप्रैल तक*

*ई-के.वाई.सी. एवं खाद्यान्न में असुविधा होने पर नामित फील्ड अधिकारी/कर्मचारियों के दूरभाष पर सम्पर्क कर समस्या का निस्तारित करा सकेंगे*

*राशन कार्ड में अंकित मृतक, शादी होने की दशा में विस्थापित यूनिटों को राशन कार्ड से विलोपित करा लें ताकि खाद्यान्न प्राप्त होने में कोई असुविधा न हो : जिला पूर्ति अधिकारी*
——————-
झांसी : जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि शासन द्वारा प्रदेश के समस्त राशन कार्डधारकों व उनसे सम्बद्ध यूनिटों की ई-केवाईसी का कार्य अभियान चलाकर समयबद्ध तौर पर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जनपद में अभी तक राशन कार्डों में सम्बद्ध 1484369 सदस्यों में से 1146698 सदस्यों के द्वारा ही ई-केवाईसी करायी है, अभी भी 337671 सदस्यों की ई-केवाईसी शेष है। वर्तमान में निःशुल्क ई-केवाईसी का कार्य खाद्यान्न वितरण के साथ ही उचित दर दुकानों के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जा रहा है। शासन के द्वारा ई-केवाईसी का कार्य दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जिन यूनिटों की ई-केवाईसी नहीं होगी, तो उनके खाद्यान्न आवंटन में कटौती कर दी जायेगी। ई-केवाईसी का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं है। कार्डधारको को ई-केवाईसी एवं खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा / परेशानी होने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गण-शैलेन्द्र कुमार नगर निगम क्षेत्र-6307546746, अमित त्रिवेदी सम्पूर्ण क्षेत्र तहसील मोंठ-सदर-6388352494, संतोष यादव सम्पूर्ण क्षेत्र तहसील गरौठा, टहरौली व मऊरानीपुर 6306555679 एवं पूर्ति निरीक्षकगण-श्रीमती अपूर्वा तिवारी नगर निगम क्षेत्र-7428244752, आदित्य कुमार तहसील मोंठ-9015058035, वीरभानु तहसील सदर-9284936373, अशोक कुमार तहसील मऊरानीपुर- 8299821460, सुरेश कुमार साहू तहसील टहरौली-8808841550 के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर समस्या का निवारण किया जा सकता है।
उन्होंने समस्त राशन कार्डधारकों को पुनः सूचित किया है कि खाद्यान्न प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी उचित दर दुकान पर राशनकार्डों में अंकित समस्त यूनिटों की निःशुल्क ई-केवाईसी दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा ले ताकि सभी यूनिटों के खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त हो सके। राशनकार्ड में अंकित मृतक, विस्थापित, शादी होने की दशा में विस्थापित यूनिटों को अपने राशन कार्ड से विलोपित करा लें ताकि खाद्यान्न प्राप्त होने में कोई असुविधा न हो।

Jhansidarshan.in

You missed