• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आस्था के सैलाब के साथ सेवा का सैलाब दिखा प्राचीन मेले में श्रद्धा में डूबे भक्त भूले दर्द को*

ByNeeraj sahu

Apr 12, 2025

आस्था के सैलाब के साथ सेवा का सैलाब दिखा प्राचीन मेले में श्रद्धा में डूबे भक्त भूले दर्द को

पूंछ कस्बा एरच क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डिकौली में आज पूर्णिमा के अवसर पर पर्वत वासनी शीतला माता एवं मनक्याऊ माता का वार्षिक मेले का आयोजन हुआ तीन दिवसीय यह मेला आस्था से भरा हुआ देखा जाता है दूर दूर से लोग अपनी मन्नतों को पूरा होने के बाद नो दिन माता के स्वरूप में जवारे की सेवा अर्चना कर आज पूर्णिमा के दिन माता को समर्पित करते है वही माता की भेट के लिए जाते श्रद्धालु पूरी तरह से श्रद्धा में सराबोर होते है जो कि बड़े भालों को अपने मुंह से होते हुए गाल को छेद कर चलते हैं यह दृश्य काफी हतप्रभ करने वाला होता है बताते चले कि प्राचीन स्थान को हिरण्याक्ष एवं उनके पुत्र भक्त प्रहलाद से जोड़कर चलते हैं अपने में कई ऐतिहासिक साक्ष्यों को समेटे माता का मंदिर एवं पर्वत पर दर्शनों के लिए मेले के एक दिन पूर्व ही भक्तों का तांता लगा रहता है वही स्थानीय एवं क्षेत्रीय स्वयं सेवक मेले में श्रद्धालुओं को आने जाने सहित पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करते है वही मेला प्रांगड़ में कई समूहों के द्वारा लंगर की व्यवस्था भी की जाती हैं वही कई लोग शरबत एवं पीने के पानी के लिए लोगों ने अपने स्टॉल लगाए वही कस्बा पूंछ के युवा कमेटी के द्वारा विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें लंगर के आयोजकों ने बताया कि आदि शक्ति मां छिन्नमस्ता के स्थान पर लगने वाला मेला प्राचीन है हे साथ ही उनकी टीम के द्वारा प्रति वर्ष अलग अलग स्थानों पर की भंडारे आयोजित किए जाते है जिसका उद्देश्य सिर्फ सेवा है माता के मेले में आज हजारों की भीड़ मौजूद रही। वही मेले में पहुंचे सांसद जालौन गरौठा भोगनीपुर नारायण दास एवं जिला अध्यक्ष समाज वादी पार्टी बृजेन्द्र सिंह भोजला के द्वारा लोगों को लंगर वितरित किया गया।

रिपोर्टर दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in