ललितपुर स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान ।
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु, आज दिनांक: 11/04/2025 को ललितपुर स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 13 रेलगाड़ियों की सघन जांच करायी गयी तथा बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 182 यात्रियों से 100735/- रूपए जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया I उक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री सोनू राय, शिव प्यारे लाल, समशेर खान, आशिफ अली, रवि मीना आदि द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी I
ललितपुर स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान
