सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए विशेष अभियान शुरू, 01-15 अप्रैल तक चलेगा अभियान
** मंगलवार को नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों व हाई स्कूलों में बच्चों का विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव का हुआ आगाज
** नोडल अधिकारी की होगी जवाबदेही तय,बच्चा कक्षा 8 पास कर कक्षा 9 में प्रवेश नही लेता है तो
** जनपद में कोई भी बच्चा प्रवेश लेने से वंचित न रहे:- सीडीओ
** नुक्कड़ नाटक,रैली के माध्यम से बच्चों को स्कूल आने के लिए करें प्रेरित
** अभियान में अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में कराएँ दाखिला
मंगलवार को नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों व हाई स्कूलों में बच्चों का विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव का आगाज हो गया। जिले में 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव “विशेष नामांकन अभियान” चलाया जा रहा है। इस दौरान जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है या बीच में पढ़ाई छोड़ दिए हैं, उनका स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। यह विशेष अभियान कक्षा 01 से 08 व 09वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है। पहले दिन से ही स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों ने गांवों व मोहल्लों में डोर टू डोर भ्रमण कर अनामांकित बच्चों की पहचान करते हुए सभी बच्चों को उनकी उम्र सापेक्ष कक्षाओं में दाखिला कराया जाए।
उक्त उद्गार मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में
माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने तथा कक्षा 8 से कक्षा 9 की ट्रांजिशन दर बढ़ाने के उद्देश्य से माध्यमिक स्तर पर “विशेष नामांकन अभियान” को जनपद में सुचारू व सफल संचालन के लिए तैयार की गई कार्ययोजना की करते हुए उपस्थित नोडल अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अध्यापकों के मध्य व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि नामांकन अभियान का मकसद जिले में शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराना है। पहले बच्चों का उनकी उम्र सापेक्ष कक्षाओं में नामांकन नहीं हो पाता था। लिहाजा कई बच्चे स्कूल से बाहर रह जाते थे, लेकिन अब इस अभियान के तहत सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। अभियान का मकसद होगा कि स्कूल से दूर सभी बच्चों का नामांकन करते हुए नियमित रूप से स्कूल में उसकी उपस्थिति दर्ज कराई जाए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने नामांकन बढ़ाने हेतु सुझाव देते हुए कहा कि अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए। इस दौरान शिक्षक और विभाग के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर अभिभावकों को उसके बच्चों को स्कूल में नामांकित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वंचित वर्गों के बच्चों को आकर्षित करने के लिए विभाग की ओर से विशेष सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। जिनमें मुफ्त शिक्षा, छात्रवृत्ति और एमडीएम शामिल है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा कि नामांकन अभियान में बच्चों के अभिभावकों के अलावा स्थानीय जन समुदाय, शिक्षक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी, आंगनबाड़ी सेविका व अन्य की उपस्थिति रहेगी। प्राइमरी स्कूलों के छात्र पांचवीं कक्षा पास होने के बाद नजदीकी मिडिल स्कूल में नामांकन ले सकेंगे। पांचवीं पास छात्र-छात्राएं नजदीक के मध्य विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन ले सकेंगे, आठवीं पास छात्र-छात्राएं नजदीक के हाई स्कूलों में नामांकन ले सकेंगे। इन दोनों स्कूलों के हेड मास्टर पर हर विद्यार्थी का दाखिला लेने की जिम्मेदारी होगी।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा ने जनपद में नामांकन बढ़ाने हेतु तैयार कार्ययोजना जानकारी देते हुए बताया कि जनपद झांसी के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने हेतु दिनांक 01अप्रैल से दिनांक 15 अप्रैल 2025 के मध्य “विशेष नामांकन अभियान” के अन्तर्गत समस्त विकास खण्डो एंव नगर क्षेत्र में 29 मार्च 2025 को ब्लॉक वार नोडल अधिकारी नामित किये गये। समस्त नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया अपने अपने विकास खण्डो में दिये गये कार्यो को निर्वहन करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचित करे। प्रत्येक प्रधानाध्यापक अपने अपने क्षेत्र से सम्बन्धित / नामित प्रभारी अधिकारी अपने विकास खण्ड / नगर क्षेत्र से सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से संम्पर्क कर विद्यालय वार कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्र छात्राओ की सूची संकलित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचित करेगें।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिये गये आदेश के अनुक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी एंव नामित नोडल अधिकारीयों द्वारा संयुक्त टीम बनाकर मलिन वस्तियों, झुग्गी झोपडियो, सूक्ष्म उद्योगों, ईट भट्टों पर कार्यरत परिवारों तथा जनजाति एवं घुमंतो समुदाय के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करेगें। “विशेष नामांकन अभियान” दौरान नाटक रैली का आयोजन जन प्रतिनिधि द्वारा शुभारंभ किया जाए एंव एन०सी०सी० व स्काउट गाइड के छात्रों के सहयोग से प्रत्येक क्षेत्र में रैली आयोजित की जाए। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में नये छात्रों के स्वागत हेतु दीक्षोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, छात्र शिक्षक व अभिभावक गोष्ठी एंव विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्ययोजना जानकारी देते हुए बताया कि समस्त विकास खण्डों एवं नगर क्षेत्र में 1अप्रैल से 15 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रभात रैली का आयोजन किया जा रहा है। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों में कक्षा-8 में नामांकित समस्त छात्र छात्राओं की सूची (टी०सी० वार) में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित – नोडल अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सत्यापित कराते हुये। वॉल पेन्टिंग रंगोली, जनवाचन एवं चौपाल द्वारा “स्कूल चलो अभियान” का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों का शत्-प्रतिशत नामांकन कराने हेतु एवं स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नामांकन को बढ़ाने हेतु नुक्कड नाटक का संचालन प्रत्येक न्यायपंचायत में खण्ड शिक्षा अधिकारी के देखरेख में लोक कला नाट्य दल के द्वारा किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापक / इं० प्रधानाध्यापक को अपने-अपने विद्यालय के निकटतम अल्पसंख्यक / मलिन वस्तियों में घर-घर जाकर एंव रैलियों द्वारा अभिभावकों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराते हुए प्रतिदिन कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना उपलब्ध करेंगें।
बीएसए बैठक में कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय स्तर पर “स्कूल चलो अभियान” अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को अधिक-अधिक से अधिक नामाकन कराये जाने हेतु स्थानीय समुदाय, विद्यालय प्रबंध समिति एवं क्षेत्रीय प्रभावशाली व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनका सहयोग प्राप्त करते हुए बच्चो के नामांकन और उन्हें स्कूल यूनिफार्म में विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला स्तरीय गठित टीम द्वारा समस्त विकास खण्डों के मलिन वस्तियों, झुग्गी झोपडियों, सूक्ष्म उद्योगों, ईट भट्टों पर कार्यरत परिवारों तथा जनजाति एवं घुमंतो समुदाय के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करते हुए अपनी आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झाँसी के प्रेषित करेंगे।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक उपस्थित रहे