• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गेहूं की फसल की आड़ में अघोषित बिजली कटौती का खेल दिन भर ओझल रहती हैं बिजली लोगों में आक्रोश*

ByNeeraj sahu

Apr 10, 2025

गेहूं की फसल की आड़ में अघोषित बिजली कटौती का खेल दिन भर ओझल रहती हैं बिजली लोगों में आक्रोश

पूंछ झांसी करीब बीस दिन से अघोषित कटौती का दंश झेल रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा अब होटों पर आने लगा है वही दो ही दिन में गर्मी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया वाद इसके भी भीषण तपन में लोगों की बिजली न आने के कारण घरों में भी दिन गुजरना बड़ी मुसीबत भरा होता है बताते चले कि वर्तमान सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 22 घंटे बिजली आपूर्ति देने एवं विशेष त्योहारों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की बात कर रही है लेकिन विभाग द्वारा धरातल पर शासन के विपरीत सिर्फ 12घंटे ही बमुश्किल बिजली आपूर्ति को दिया जा रहा है। बताते चले कि सुबह एवं शाम की घोषित कटौती के साथ गेहूं के खेतों को आग से बचाने के लिए की जा रही दोपहर की कटौती पूरे दिन भर की बिजली गुल हो जाती है। लोगों ने बताया कि पहले तो एक समस्या को देखकर दिन गुजर जाता था लेकिन दो दिन से अचानक बड़ी गर्मी में लोगों का हाल बहाल हो गया वही आज के दौर में बिजली अभिन्न हिस्सा हो गई है न होने पर लोगों को भारी समस्या से दो चार होना पड़ता है वही कृषि यंत्रों को भी ठीक कराने के लिए लोगों को पूरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। वही इस सम्बन्ध में जब अधिशासी अभियंता झांसी ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि पांच छह दिनों में स्थिति को सामान्य कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in