राम नवमी पर हुए विविध धार्मिक आयोजन नीचे मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ में आज राम नवमी पर कस्बा समेत क्षेत्र में विविध धार्मिक आयोजन सम्पन्न किए गए जिसमें सभी राम मंदिरों पर लोगों द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों को किया गया वही कस्बे के बाजार मोहल्ला स्थित मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा पूर्व की तरह निकाली गई वही यात्रा के पूर्व मंदिर पर मुख्य रूप से गहोंई समाज के लोगों के द्वारा परिसर में हवन जिसके तुरंत बाद शास्त्रीय संगीत गायकों के द्वारा श्री राम जन्म की बधाईयां प्रस्तुत की गई जिन्हें सुन भक्त झूम उठे वही पूर्व से निर्धारित समय पर मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा में भगवा ध्वजों एवं आगे जा रहे अश्व सहित ढोल नगाड़ों पर लोग अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए बाजार मोहल्ला से शुरू हुई यात्रा तालाब वाले श्री हनुमान मंदिर होते हुए बडेरा रोड से मण्डी मोहल्ला बस स्टैंड से अष्टभुजी माता मंदिर से वापिस बाजार मोहल्ला में गहोई मंदिर पर संपन्न हुई यात्रा का लोगो द्वारा जगह जगह जलपान कराकर स्वागत किया यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे वही यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था को चौकस देखा गया वही यात्रा में मुख्य रूप से गहोई समाज सहित ग्राम के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।