• Tue. Apr 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 ** भीषण गर्मी के दृष्टिगत ग्राम समूह पेयजल योजना टहेरका में जल्द पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 

ByNeeraj sahu

Apr 4, 2025
 ** डाॅ0 राज शेखर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम “ग्रामीण” ने की जनपद में निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा
 ** एमडी जलनिगम ने ग्राम समूह पेयजल योजना के सफल संचालन/ क्रियान्वयन में जनपद में किए गए इनोवेटिव कार्यों की प्रशंसा की
 ** एमडी जलनिगम दिया सुझाव पानी की वेस्टेज हो कम-लोगों को करें जागरूक, ताकि अन्य लोगों को दिया जा सके लाभ
 ** पेयजल संकट से प्रभावित इमलौटा, बरथरी और टहेरका ग्राम समूह पेयजल योजना में मैनपॉवर बढाते हुए कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश
 ** ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, रोस्टर की ली जानकारी
 ** जेजेएम के अंतर्गत जिन ग्रामीण/ नगरीय क्षेत्र के गांवों में पाइप पहुँच गई है वहाँ प्राथमिकता से शुद्ध पेयजल पहुँचाया जाना सुनिश्चित करें
 ** जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की मई-जून में भी करेंगे समीक्षा : एमडी जल निगम ग्रामीण
—————–
        झांसी‌ : डाॅ0 राज शेखर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) ने विकास भवन सभागार में जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 10 ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुये अधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि बुन्देलखण्ड जैसे ड्राई एरिया में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है परन्तु मैनपॉवर बढ़ाते हुए किए जा रहे कार्यों को जल्द पूर्ण करें और क्षेत्र में शत प्रतिशत शुद्ध पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
     प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण डॉ0 राज शेखर ने ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ पानी की बर्बादी को भी रोका जाए। लोगों को अभियान चलाते हुए जागरूक किया जाए की पानी की बचत हो ताकि अन्य लोगों तक भी पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने गाँव में लोगों को नल की टोंटी खुला ना छोड़ने पाइप लाइन की लीकेज होने पर तत्काल अधिकारियों को सूचित करने के लिए भी प्रेरित किए जाने का सुझाव दिया।
     बैठक में डाॅ0 राज शेखर प्रबन्ध निदेशक जल निगम ग्रामीण उत्तर प्रदेश ने मेसर्स बीजीसीसी प्रा0 लिमिटेड को निर्देश दिया कि ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा, बरथरी और टहेरका मे मैनपॉवर बढ़ाते हुए तय समय सीमा के भीतर कार्य को हर हाल में पूरा किया जाए ताकि भीषण गर्मी के दौरान पेयजल समस्या न हो। उन्होंने ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि 87 गाँव के सापेक्ष 37 गांव में ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति है,शेष गांवों का कार्य पूर्ण करते हुए जल्द आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
     उन्होंने टहेरका ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि झाँसी आने का उद्देश्य यही है कि गर्मी का मौसम है और क्षेत्र में पानी की समस्या है। अत: कार्यदाई संस्थाओं को मेन पावर बढ़ाकर काम जल्द पूरा करना होगा, उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कमिटमेंट करेंगे उसे शत प्रतिशत पूरा करना होगा। टाहेर का ग्राम समूह पेयजल योजना में 93 गाँव के सापेक्ष 43 गाँव कमीशन्ड हो गए हैं और 17 गावों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने इस माह 35 गाँवों में सप्लाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि मैन पॉवर बाराते हुए कार्य त्वरित गति से पूर्ण करें।
     ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए डॉ0 राजशेखर प्रबन्ध निदेशक जल निगम ने कहा कि जिन गांवों में नियमित रूप से शुद्ध जलापूर्ति हो रही है, वहां जल्द से जल्द हर घर जल सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लीकेज की समस्या वाले क्षेत्रों में विशेष टीम गठित कर तेजी से सुधार कार्य किया जाए, जिससे प्रत्येक घर को नियमित रूप से स्वच्छ जल मिल सके। डॉ0 राजशेखर ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी कि अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य शत-प्रतिशत पूरे किए जाएं, अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
      ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान डॉ0 राज शेखर प्रबन्ध निदेशक जल निगम ने जनपद में किए गए इनोवेटिव कार्यों पर प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी से जानकारी ली। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक-एक गाँव चैकिंग की गई जिसमें पाइप लाइन डाले जाने में सड़क की गहराई, पाइप की गुणवत्ता तथा घर तक संयोजन को देखा गया। दूसरी बार पूरी क्षमता से पानी सप्लाई करने के बाद चेकिंग की गई और जहाँ समस्या पाई गई उसे तत्काल ठीक कराया गया। इस प्रयास से गांव में शत प्रतिशत पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
    पेयजल योजना की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने बताया कि जहाँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा ठीक किया गया उनके सत्यापन की रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई, साथ ही पेयजल आपूर्ति की भी सूचना उपलब्ध कराई ताकि भ्रमण के दौरान जन प्रतिनिधि स्वयं सत्यापित कर सकें।
    बैठक से पूर्व डॉ0 राजशेखर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण ने बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना एवं गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद करते हुए योजना की जानकारी प्राप्त की।r
   इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी  जुनैद अहमद, मुख्य अभियंता जल निगम  राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  योगेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम  रणविजय सिंह सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————–
Jhansidarshan.in