जालौन में विकास कार्यों में धांधली पर कदौरा की पूर्व BDO प्रतिभा शाल्या सस्पेंड, एक ही कार्य का दो बार भुगतान करने का बीडीओ ने किया था प्रयास, विधायक निधि से कराए गए कार्य का दुबारा दिखा कर भुगतान करने की कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने डीएम राजेश कुमार पांडेय से की थी शिकायत, इससे पूर्व ब्लॉक कुठौंद व कोंच में भी विवादित रही थी खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह कुशवाह की जांच में दोषी पाई गई, पूर्व में कदौरा की खण्ड विकास अधिकारी रही प्रतिभा शाल्या, जालौन जिले के कदौरा ब्लॉक का मामला।