• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने कोंच नगर में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया*

ByNeeraj sahu

Mar 27, 2025

*पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने कोंच नगर में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया*

जालौन :० कोंच नगर में गुरुवार को पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया।
एसडीएम कोंच ज्योति सिंह एवं सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी के नेतृत्व में नगर पालिका ईओ पवन किशोर मौर्य व सफ़ाई इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन ने पालिका कर्मियों के साथ मिलकर स्टेट बैंक से लेकर चंदकुआं तक और बाजार वाली गली में आम रास्ते के दोनों ओर सरकारी नाली पर व नाली से आगे सड़क तक किए गए कच्चे पक्के अतिक्रमण को बुल्डोजर से तुड़वा दिया। अवैध अतिक्रमण में शामिल तमाम सामान नगरपालिका कर्मी ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर ले गए। अभियान के दौरान कुछ लोग अधिकारियों से बहस करते भी देखे गए। अभियान में कोंच कोतवाल विजय कुमार पांडेय और क्राइम इंस्पेक्टर लल्लूराम पुलिस बल के साथ शामिल रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एसडीएम एवं सीओ का कहना है कि य़ह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वह नुकसान से बचने के लिए अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं रहने दिया जाएगा। आवागमन में होने वाली परेशानी और आगामी त्योहारों में सड़क पर होने वाली भीड़ को देखते हुए अभियान चला है।
अभियान के दौरान ही एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा ने स्टेट बैंक और चंदकुआं चौराहे पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों सहित ऑटो, ई-रिक्शा सहित 30 से अधिक वाहनों का चालान काट दिया। 1लाख 23 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in