डी0एम0 की अध्यक्षता में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” तहसील गरौठा में 04 जनवरी को
झांसी: जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जन समस्याओं के निस्तारण हेतु माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन तहसील स्तर पर एवं उक्त दिवस को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस में किया जायेगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 04 जनवरी 2025 को तहसील गरौठा में आयोजित होने वाले “सम्पूर्ण समाधान दिवस” में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील झांसी सदर में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), तहसील में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), तहसील मऊरानीपुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील टहरौली में उप जिलाधिकारी टहरौली समस्त तहसीलों में नामित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” में समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी प्रातः 10 बजे अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया जायेगा।
“सम्पूर्ण समाधान दिवस” में आवेदकों द्वारा जो प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाये उन्हें सर्वप्रथम पंजीकरण रजिस्टर व कम्प्यूटर में कम्प्यूटराइजेशन हेतु निर्धारित दस अंकों में दर्ज कर उनकी प्राप्ति रसीद आवेदक को उपलब्ध करायी जाये। जनसमान्य द्वारा प्रस्तुत शिकायतों को तहसील स्तर पर अधिक से अधिक निस्तारण मौके पर किया जायेगा।