*पुलिया में बाइक चली जाने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत, एक घायल*
जालौन :० ग्राम देवगांव के समीप खुदी पड़ी पुलिया में बाइक चली जाने से बाइक चालक कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है ,जबकि पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार की देर रात कैलिया निवासी संदीप कुशवाहा (26) अपने पड़ोसी गौरीशंकर पांचाल के साथ बाइक से अपने साले रिंकू को कोंच छोड़कर वापस कैलिया लौट रहा था। तभी रास्ते में ग्राम देवगांव के समीप बीच सड़क पर खुदी पड़ी गहरी पुलिया में बाइक गिर पड़ी। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिया में नीचे रोशनी कर देखा तो घायल पड़े गौरीशंकर ने कराहते हुए बाहर निकालने की गुहार लगाई। सूचना पर सीओ कोंच देवेंद्र कुमार पचौरी और थानाध्यक्ष केलिया राजीव कुमार वैश्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को पुलिया में से बाहर निकलवाया। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायल गौरीशंकर को तत्काल ही सीएचसी कोंच में भर्ती कराया गया और फिर सीएचसी से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गौरीशंकर के दोनों पैरों में फ्रेक्चर है। पुलिस ने मृतक संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।