सहकारिता समिति पहाड़गांव के सचिव पर ग्रामीण व समिति के अध्यक्ष ने लगाये रात में यूरिया की बोरी ब्लैक करने के गम्भीर आरोप
कोंच (जालौन) किशनपुरा सघन सहकारी समिति स्थान पहाड़गांव के सचिव सुभाष प्रजापति पर स्थानीय ग्रामीणों का समिति के अध्यक्ष रानू राजा पटेल ने उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया की सचिव द्वारा रात में 11बजे आई हुई यूरिया खाद की गाड़ी में से लगभग सौ बोरियौ को सचिव ने रात में ब्लैक कर बेंच दिया है। एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लिया और एक कमेटी गठित कर जांच कर कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए हैं।