• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

26 दिसम्बर से होगी बुंदेलखंड गाँव गाँव, पांव पांव यात्रा,

ByNeeraj sahu

Dec 26, 2024

26 दिसम्बर से होगी बुंदेलखंड गाँव गाँव, पांव पांव यात्रा,

सिद्ध शक्तिपीठ मां रक्तदांतिक देवी मंदिर सैदनगर कोटरा से शुरू होगी यात्रा,

पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों के द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष, फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के नेतृत्व में गांव गांव पांव पांव यात्रा निकाली जा रही हैं जनपद जालौन में,

बुंदेलखंड गांव गांव, पाँव पाँव यात्रा कल 26 दिसम्बर से जालौन जनपद के रक्तदंतिका सिद्ध शक्तिपीठ सैदनगर, कोटरा से सुबह ११ बजे से प्रारम्भ होगी यात्रा,

यात्रा कोटरा, एट, कोंच, क्योलारी, कुठौंदा, बंगरा, माधौगढ़, रामपुरा, जगम्मनपुर, ऊमरी, गोहन, कुठौंद, जालौन, चुरखी, न्यामतपुर, कालपी, कदौरा, मुसमरिया होकर जनपद जालौन के विभिन्न नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होकर लगभग 10 जनवरी 2025 को उरई मुख्यालय में होगा विश्राम,

राजा बुंदेला जो इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं उन्होंने बताया हमारा लक्ष्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे एवं बुन्देलखण्ड पृथक राज्य का विचार एवं इसका महत्व लोगों को समझाये ,

पूर्व में अपार जन समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 7 नदियों का पानी बुन्देलखण्ड में तब भी बुन्देलखण्ड प्यासा है ,

ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधाओं का भारी आभाव है,
अरसठ प्रतिशत पलायन है,

डॉक्टर आश्रय सिंह यात्रा के संयोजक हैं जिन्होंने यात्रा के विषयक दी संपूर्ण जानकारी।

Jhansidarshan.in