अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा को आत्मसात करें: सांसद अनुराग शर्मा ने मऊरानीपुर में किया संबोधित
सुशासन दिवस’ पर मऊरानीपुर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में सांसद अनुराग शर्मा ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि
*अटल जी की 100वीं जयंती पर सांसद अनुराग शर्मा ने मऊरानीपुर में किया वरिष्ठ नागरिक, मेधावी छात्र-छात्राओं और बूथ अध्यक्षों का सम्मान
मऊरानीपुर, झांसी ग्रामीण:
पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती एवं ‘सुशासन दिवस’ के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी झांसी ग्रामीण द्वारा मऊरानीपुर नगर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, मेधावी छात्र-छात्राओं और नव निर्वाचित बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मा. सांसद श्री अनुराग शर्मा जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। इसके बाद विभिन्न समारोहों के अंतर्गत क्रमशः वरिष्ठ नागरिकों, मेधावी विद्यार्थियों और नव निर्वाचित बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
सांसद अनुराग शर्मा जी का संबोधन
सांसद अनुराग शर्मा जी ने इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा:
“श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन केवल एक राजनीतिज्ञ का नहीं, बल्कि यह प्रेरणा का एक अमिट स्रोत था। उन्होंने स्वच्छ और सकारात्मक राजनीति की मिसाल पेश की और कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विचार इतने ऊंचे थे कि प्रतिपक्ष के लोग भी उन्हें अपना आदर्श मानते थे। उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था। उनकी सोच और नीतियां आज भी हमें दिशा दिखाती हैं। यह अवसर हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।”
सांसद जी ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए कहा, “वरिष्ठ नागरिक समाज का आधार हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से ही समाज को सही दिशा मिलती है। आज उनका सम्मान करते हुए हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।”
मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि मऊरानीपुर के छात्र-छात्राएं अपने परिश्रम और प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इन युवाओं में भारत का भविष्य बसता है।”
नव निर्वाचित बूथ अध्यक्षों के सम्मान पर उन्होंने कहा, “हमारे बूथ अध्यक्ष पार्टी के संगठन की रीढ़ हैं। वे भारतीय जनता पार्टी की नींव को मजबूत करते हैं और संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों से हमें उम्मीद है कि वे पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।”
पार्टी नेताओं के वक्तव्य
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू जी ने कहा:
“अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन सशक्त लोकतंत्र की नींव रखने वाला था। उन्होंने ‘सर्वजन हिताय’ की धारणा को हमेशा सर्वोपरि रखा। उनका सपना था कि भारत न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त हो, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी पूरी दुनिया में अग्रणी स्थान पर हो।”
जिला अध्यक्ष अशोक गिरी जी ने कहा:
“अटल जी ने भारतीय जनता पार्टी को एक ताकतवर और प्रमुख पार्टी के रूप में स्थापित किया। उन्होंने संघ परिवार की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया और पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई। उनका नेतृत्व और उनकी दूरदर्शिता आज भी हमें प्रेरित करती है।”
अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरुण सिंह जी, प्रदीप पटेल जी, प्रमोद चतुर्वेदी जी, चंचल कथरिया जी, सरोज द्विवेदी जी, रमेश श्रीवास जी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास जी, अनिल राज, वीरेंद्र नायक जी, दिनेश राजपूत जी, चंद्रशेखर एल्गोरिया जी, मुन्ना कुशवाहा जी, सुधीर जैन जी, प्रतिपाल सिंह जी, नरेंद्र मेले जी, महेंद्र पाठक जी, मंजूर अहमद जी, लोकेंद्र सिंह जी, रामकिशोर आर्य जी, जयशंकर देवरिया जी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्राएं और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर मा. सांसद जी और अन्य अतिथियों ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए अटल जी के जीवन और आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की।