• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे गैर पारंपरिक वाणिज्य प्रचार से संभावित आय में अग्रसर

ByNeeraj sahu

Dec 24, 2024

रेलवे गैर पारंपरिक वाणिज्य प्रचार से संभावित आय में अग्रसर

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में झाँसी मंडल द्वारा वाणिज्य प्रचार के माध्यम से वृहद स्तर पर कमाई की तैयारी की है I इसी क्रम में राजस्व अर्जन के साधन में विनाइल रैपिंग, रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क (RDN) (एलईडी स्क्रीन्स), एटीएम स्थान आवंटन और माल गोदाम कैंटीन से आय अर्जन शामिल हैं। इन अनुबंधों से रेलवे को तीन से पांच वर्षों के लिए अनुमानित वार्षिक आय प्राप्त होगी।

टेंडर आबंटन के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:

1. विनाइल रैपिंग: मंडल की 08 रेलगाड़ियों पर विनाइल रैपिंग के माध्यम से वाणिज्य प्रचार अनुबंध प्रदान किए गए। जिससे आगामी तीन वर्षों की अवधि की संभावित आय ₹72,46,556/- होगी।
2. आरडीएन (एलईडी फ्लैन्ज): दो स्थानों (छतरपुर तथा उरई) पर आरडीएन स्क्रीन के माध्यम से वाणिज्य प्रचार हेतु टेंडर अवार्ड किये गए हैं । जिससे तीन वर्षों की अवधि में अनुमानित कुल आय ₹11,45,475 होगी।
3. मंडल कार्यालय झाँसी में एटीएम रूम आवंटन से आगामी 05 वर्षों में रु.147500/- की आय संभावित है I
4. झाँसी माल गोदाम में कैंटीन संचालन के टेंडर आबंटन से आगामी 03 वर्षों में कुल अनुमानित आय ₹7,45,365 है।
5. रेल कोच रेस्टोरेंट (खजुराहो) का आबंटन हुआ, जिससे आगामी पाँच वर्षों के अनुबंध से कुल ₹29,79,500 की आय प्राप्त होगी।

वाणिज्य विभाग के अथक प्रयासों से उपरोक्त अपरम्परागत संसाधनों के माध्यम से झाँसी मंडल की संभावित आय ₹1,35,43,576 का राजस्व प्राप्त होगा। वार्षिक आधार पर यह ₹34,72,535.50 आय।

इस प्रकार, रेलवे वाणिज्यिक प्रचार के माध्यम से न केवल राजस्व में वृद्धि कर रहा है, बल्कि यात्रियों और अन्य उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है।

Jhansidarshan.in