रैकवार समाज की बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर डॉक्टर सुभाष रैकवार ने महिला आयोग की सदस्य से मुलाकात
मामला पहुंचा महिला आयोग
रायकवार निषाद मछुआरा समाज की बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज दर्जा प्राप्त मंत्री राज्य महिला आयोग की सदस्य जी से झांसी सर्किट हाउस में वार्तालाप कर समाज की समस्याओं अवगत कराया इस अवसर पर डॉ सुभाष रैकवार कुमारी इंदू जी
किसी भी समस्या के समाधान हेतु मेरे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल एस झासी बुंदेलखंड मो नं 9236090613