• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल पथ प्रशिक्षण केंद्र, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी में नवनिर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन

ByNeeraj sahu

Dec 23, 2024

रेल पथ प्रशिक्षण केंद्र, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी में नवनिर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन
और संस्थान का निरीक्षण

उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के रेल पथ प्रशिक्षण केंद्र में नवनिर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह छात्रावास महिला कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों के लिए आधुनिक और सुरक्षित आवासीय सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे उनके कार्य और प्रशिक्षण में और अधिक सहजता आएगी।
उद्घाटन के दौरान डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने पूरे रेल पथ प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से संवाद किया और उनसे प्रशिक्षण से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया। डीआरएम ने प्रशिक्षणार्थियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु संस्थान की सुविधाओं और व्यवस्थाओं की सराहना की।
यह छात्रावास सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके निर्माण से महिला प्रशिक्षणार्थियों को कार्यस्थल के नजदीक रहकर अपना प्रशिक्षण बेहतर तरीके से पूरा करने में मदद मिलेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) श्री मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेलवे द्वारा महिला सशक्तिकरण और प्रशिक्षण की दिशा में उठाए गए इस कदम की प्रशंसा की। उत्तर मध्य रेलवे भविष्य में भी अपने कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों के कल्याण हेतु इस प्रकार की सुविधाओं का विस्तार करता रहेगा।

Jhansidarshan.in