• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध खनन के लिए बने अवैध रास्ते को वन विभाग ने कराया ध्वस्त, दर्ज कराई एफआईआर

ByNeeraj sahu

Dec 23, 2024

अवैध खनन के लिए बने अवैध रास्ते को वन विभाग ने कराया ध्वस्त, दर्ज कराई एफआईआर

जालौन में वन विभाग की टीम ने हमीरपुर के मौरंग माफियाओ पर शिकंजा कसा है। जालौन के टीकर मौरंग खदान के पास हमीरपुर के मौरंग कारोबारियों द्वारा बनाए गए अवैध रास्ते को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्त कराया। साथ ही मामले की जांच करते हुए अवैध खनन अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कराया गया है। मामले को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी जालौन का कहना है कि मौरंग के अवैध परिवहन की सूचना पर रास्ते को ध्वस्त कराया गया है। साथ ही मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। वहीं मामले को लेकर हमीरपुर जिला प्रसाशन को भी सूचित किया जाएगा।

पूरा मामला उरई तहसील क्षेत्र के टीकर मौरंग खदान के पास का है। जहां हमीरपुर से संचालित इछोरा-जिटकिरी मौरंग खण्ड के संचालक द्वारा जालौन की सीमा में अवैध रास्ता बनाकर मौरंग का खनन व परिवहन किया जा रहा था। जालौन के वन विभाग की जमीन पर बने अवैध रास्ते की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को ध्वस्त कराया। इसके साथ ही मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है।
मामले को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र की जमीन में ट्रको द्वारा मौरंग के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया था। जहां बने अवैध रास्ते को ध्वस्त कराया गया है। इसके साथ ही मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध अवैध खनन अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। वहीं मामले को लेकर हमीरपुर जिला प्रसाशन को अवगत कराया जाएगा।

Jhansidarshan.in