• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद में 29 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल आयोजित हुई लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा

ByNeeraj sahu

Dec 22, 2024

 

** जनपद में 29 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल आयोजित हुई लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा

** उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लिखित परीक्षा में 12466 अभ्यर्थियों को होना था शामिल, प्रथम पाली में 4903 एवं द्वितीय पाली में 4862 रहे उपस्थित

** जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

** नकलविहीन सुचिता और शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराया जाने पर जिलाधिकारी ने दी बधाई

** जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के मध्य हुई परीक्षा,

** परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर रहे भ्रमणशील

** जनपद में द0प्र0स0 की धारा- 163 का अधिकारीयों/मजिस्ट्रेट ने सख्ती से कराया अनुपालन

झांसी: जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने जनपद में आयोजित प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, परीक्षा नगर के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 02.30बजे से 04.30 बजे तक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने जनपद में परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण किया ताकि किसी भी दशा में परीक्षा दूषित ना हो। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की, इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस-पास धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा का आयोजन नहीं किया गया, इसके साथ ही साथ फोटो स्टेट मशीन विशेष रूप से बंद रखी गई । परीक्षा के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-163 प्रभावी रही, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट ने धारा-163 द0प्र0स0 का अनुपालन सुनिश्चित कराया। आयोजित परीक्षा के दौरान सभी 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा को पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न कराया।
जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी/ जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में 29 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों संपन्न हुई। प्रथम पाली पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक सम्पन्न हुई, द्वितीय पाली अपराहन 02:30 से 04:30 तक संपन्न हुई, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में कुल 12466 परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना था। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 4903 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 7563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इसके साथ ही द्वितीय पाली में 4862 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 7604 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने इस दौरान नैशनल हाफिज सिद्दिकी इंटर कॉलेज, सरस्वती पाठशाला इंटर कॉलेज, बुन्देलखंड महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, नगर के सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न है।

Jhansidarshan.in