विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत करेंगे प्राचीन पूछ मेला महोत्सव का उद्घाटन
पूँछ झाँसी दालान वाले हनुमान जी के नाम से लगने वाले प्राचीन पूछ मेला महोत्सव का क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत आज करेंगे भव्य उद्घाटन ज्ञात हो कि वर्षो से लगने वाले इस मेले में क्षेत्रीय व्यापारी बढ़कर हिस्सा लेते हैं एवं करीब 15 दिनों तक यह मेला विधिवत चलता रहता है स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनता इस मेले में हजारों की संख्या में भाग लेते हैं स्थानीय पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था में मेला अपने पूरे रंग में दिखाई देता है थाना प्रभारी पूछ जेपी पाल ने बताया कि मेले को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की गई है एवं पुलिसकर्मियों की मेले में ड्यूटी तैनात कर दी गई है यदि कोई असामाजिक तत्व मेले में कोई हरकत करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।