सवारी गाडी / लोडेड मालगाड़ियों के सुचारू संचालन हेतु ग्रेडिएंट लोकेशन पुस्तिका का विमोचन
आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को मंडल रेल प्रबंधक, झांसी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सवारी गाडी / लोडेड मालगाड़ियों के उतार-चढ़ाव वाले रेल खंड पर सुचारू संचालन हेतु लोको पायलट के मार्गदर्शन के लिए “प्रेडिएंट बुकलेट 2024-25” का विमोचन किया गया।
यह बुकलेट लोको पायलटों को प्रभावी रूप से मार्गदर्शन प्रदान करेगी, जिससे रेल खंड पर सवारी गाडी / मालगाड़ियों का संचालन अधिक सुरक्षित और सुचारू रूप से किया जा सकेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।