• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मृत गोवंशों को पूरे ससम्मान और विधि विधान से निस्तारित किया जाए :० एसडीएम कोंच

ByNeeraj sahu

Dec 20, 2024

मृत गोवंशों को पूरे ससम्मान और विधि विधान से निस्तारित किया जाए :० एसडीएम कोंच

गो आश्रय स्थल अनुश्रवण मूल्यांकन समीक्षा बैठक में दिए गए जरूरी दिशा निर्देश

जालौन :०कोंच तहसील स्तरीय गो आश्रय स्थल अनुश्रवण मूल्यांकन समीक्षा बैठक आज गुरुवार को कोंच ब्लॉक कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें एसडीएम कोंच ज्योति सिंह और सीओ डॉक्टर देवेन्द्र कुमार पचौरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी रहे।
बैठक में एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम में गोवंशों को बचाने के लिए तिरपाल से लेकर काऊ कोट, अलाव, हीटर, टीन शेड की व्यवस्था की जाए और पीने का ताजा व साफ पानी भरा जाए। बीमार गोवंशों का इलाज कराने के लिए तत्काल ही पशु चिकित्सक को अवगत कराएं व 24 घंटे केयर टेकर की उपस्थिति आश्रय स्थल पर सुनिश्चित रहे। आहार में हरे चारे की व्यवस्था की जाए, सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू हालत में रखें और जिन गोवंशों की टैगिंग नहीं हुई है, टैगिंग अवश्य की जाए। मृत गोवंशों को पूरे ससम्मान और विधि विधान से निस्तारित किया जाए। आश्रय स्थलों के निरीक्षण के समय आवश्यक पंजीकाएं प्रस्तुत की जाएं। एसडीएम ने कहा कि ‘हर घर से रोटी अभियान’ चलाकर गोवंशों के पेट की भूख मिटाने के लिए वाहन लोगों के घरों के दरवाजे पर भेजें ताकि घर में बनने वाली पहली रोटी गोवंश के लिए प्राप्त की जा सके। इस अहम बैठक में सीओ कोंच डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी, प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह, बीडीओ कोंच सर्वेश कुमार रवि, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल सिंह यादव, ईओ नगर पालिका परिषद कोंच पवन किशोर मौर्य, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, एडीओ हरीश कुमार, सचिव हेमंत कुमार, नरेंद्र पटेल,पवन सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रदीप बघेल, सफाई इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in