झांसी। लखनऊ विधान सभा का घेराव का कांग्रेस का प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चल रही बैठक के बीच पहुंची पुलिस तो पूर्व मंत्री ने कहा कि चाहे हथकड़ी लगे या जेल भेजो आम जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। जनता की समस्याओं को उठाते रहेंगे। मंगलवार को शहर क्षेत्र स्थित कांग्रेस कार्यालय में लखनऊ में विधान सभा का घेराव करने को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी। इसी बीच सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली, नवाबाद, सीपरी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया ओर उन्होंने रणनीति बना रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कांग्रेसियों से आग्रह किया कि वह लोग लखनऊ न जाए। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वह जनता को आवाज, भ्रष्टाचार, बेरोजगारों का दर्द, झांसी में कानून व्यवस्था आदि समस्याओं को लेकर उन्हें उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ कल सुबह निकलना है। चाहे पुलिस हथकड़ी लगाए या फिर जेल भेज दे हम रुकने वाले नहीं। इस पर पुलिस बल ने सभी को बताया कि उन्हें लखनऊ जाने से रोका जाएगा। इसके बाद पुलिस कांग्रेस कार्यालय से बाहर निकल कर कार्यकाल की घेराबंदी कर ली। वही कांग्रेसी कार्यालय में रणनीति बनाते रहे।