*महिला बंदियों को रोजगार हेतु कौशलात्मक प्रशिक्षण प्रदान करें: अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग*
*महिला बंदियों सहित आवासित बच्चों को किया फल एवं मिष्ठान का वितरण*
*महिला बंदियों के आवासित बच्चों को दिलाये प्राथमिक शिक्षा का ज्ञान*
*अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने जिला कारागार में सुनी महिला बंदियों की समस्यायें*
झांसी: आज अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त), उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डाॅ0 बबीता सिंह चौहान द्वारा अपने जनपद स्तरीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जेल अधीक्षक ने बताया कि इस कारागार में 1032 पुरुष एवं महिला कैदियों को रखने की क्षमता है, जिसमें से वर्तमान समय में महिला बंदीगृह में 45 महिला बंदी रखी गयी हैं।
मौके पर अध्यक्षा ने महिला बंदीगृह में महिला बंदियों से बातचीत की उनका हाल-चाल जाना तथा माता महिला बंदियों के साथ-साथ उनके आवासित बच्चों को भी फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। इसके साथ ही जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को स्थानीय उत्पादों, सिलाई, कढाई, साबुन, डिटर्जेन्ट एवं सौन्दर्य प्रसाधन के अन्य उत्पादों का निर्माण सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान कराया जायें, जिससे महिलाओं बंदियों को कारागार में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि महिला बंदियों के आवासित बच्चों को प्राथमिक शिक्षा का ज्ञान भी दिलाया जाये।
निरीक्षण के दौरान जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता, जेल अधीक्षक विनोद कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित जिला कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।