• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पातालकोट एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर और समय में बदलाव

ByNeeraj sahu

Dec 11, 2024

पातालकोट एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर और समय में बदलाव

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और यात्रा समय को कम करने के उद्देश्य से पातालकोट एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर और समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगा।

अब फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14624/14623 की जगह ट्रेन संख्या 20424/20423 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस के रूप में संचालित की जाएगी ।

साथ ही, ट्रेन संख्या 20424 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस का यात्रा समय 27 घंटे 05 मिनट से घटाकर 26 घंटे 10 मिनट कर दिया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या 20423 सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस का यात्रा समय 27 घंटे 40 मिनट से घटाकर 27 घंटे 05 मिनट कर दिया गया है।

झांसी मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों का संशोधित समय भी जारी किया गया है। ट्रेन संख्या 20424 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट से सुबह 04:10 बजे प्रस्थान करेगी और ग्वालियर (16:05/16:07), डबरा (16:42/16:44), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (17:45/17:53), ललितपुर (18:48/18:50) तक पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 20423 सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से सुबह 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और ललितपुर (19:49/19:51), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (21:07/21:15), डबरा (21:54/21:56), ग्वालियर (22:26/22:31) होते हुए अगले दिन सुबह 11:25 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

यह बदलाव यात्रियों की यात्रा को तेज, सुविधाजनक और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Jhansidarshan.in