• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को

ByNeeraj sahu

Dec 3, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को

** राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु अधिकाधिक प्रकरणों को सुलह समझौते के आधार पर किये जायेंगे निस्तारित

झांसी : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के निर्देशन में 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में आज कई विभागों के मध्य बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में प्री-लिटिगेशन स्तर पर नियत किये गये वादों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी, साथ ही साथ बैंक के प्रबन्धकगण, झांसी द्वारा बैंक ऋण सम्बन्धी प्री लिटिगेशन वादों को राट्रीय लोक अदालत के जरिये अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जानेे पर चर्चा की गयी।
अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार चौधरी द्वारा संगोठी में आये समस्त विद्युत विभाग के अधिाासी अभियन्ता को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन दिनांक 14 दिसम्बर 2024 हेतु ज्यादा से ज्यादा वादों को प्री लिटिगेान स्तर पर निस्तारण किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
संगोष्ठी के अन्त में अन्य विभाग के अधिकारीगण से अपेक्षा की गयी कि दिनांक 14 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु अधिकाधिक प्रकरणों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अपने विभागों से सम्बन्धित लाभाथिर्यों को लाभ दिलाने हेतु दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार चौधरी द्वारा जिला झांसी के आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि जिसके किसी प्रकार के वाद किसी विभाग में लम्बित है वह अपने वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 14 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त करें और इसमें सम्मिलित होकर इस आयोजन को सफल बनायें।
संगोष्ठी के अन्त में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस लोक अदालत को सफल बनाने हेतु उनकेे प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक में जिला प्रबन्धक, (अग्रणी बैंक) झांसी, प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक(सदर), झांसी, प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक, झांसी, प्रबन्धक, सर्व यू0पी0ग्रामीण बैंक, प्रबन्धक, बैंक आॅफ इण्डिया, प्रबन्धक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, प्रबन्धक, कैनरा बैंक, उपस्थित रहे। विद्युत विभाग, जिला प्रोबेान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, भारतीय संचार निगम लि0 के अधिकारी, वन विभाग, सहायक परिवहन अधिकारी, झांसी एवं श्रम विभाग के अधिकारी एवं कमर्चारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in