• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों को “संरक्षा पुरस्कार” से किया गया सम्मानित

ByNeeraj sahu

Dec 3, 2024

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों को “संरक्षा पुरस्कार” से किया गया सम्मानित

आज दिनांक: 02.12.2024 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा मंडल के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य, सतर्कता, सजगता और संरक्षा के प्रति उनके अतुल्यनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा यह पुरस्कार समय-समय पर रेल संचालन और संरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के प्रयासों को मान्यता देने हेतु प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सतर्कता और संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है, और इन कर्मचारियों ने इन मूल्यों का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को ₹500 नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत कर्मचारियों के नाम और पदनाम इस प्रकार हैं:
1. नितेश कुमार नायक, ट्रेन मनेजर (गुड्स), झाँसी
2. गौरव झा, कांटे वाला खजराहा
3. रमेश चन्द्र मीना, ट्रेक मेंटेनर – II, ग्वालियर
4. कृष्ण कुमार मीना, की मैन, डबरा
5. प्रमोद कुमार, उप स्टेशन प्रबंधक, कालपी

कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनकी निष्ठा और परिश्रम रेलवे की संरक्षा और संचालन को प्रभावी बनाए रखने में सहायक है।
अंत में, उन्होंने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया कि वे रेलवे के उद्देश्यों को पूरा करने में अपना योगदान देते रहें।
उक्त अवसर पर इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर.डी.मौर्या, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे I

 

(3)

माह नवम्बर-2024 में सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र व गोल्ड प्लेटिड सिल्वर मेडल प्रदान कर किया गया सम्मानित I

आज दिनांक: 02.12.2024 को मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार एवं सहायक कार्मिक अधिकारी  लवी इब्राहीम की उपस्थिति में दिनाँक 30.11.2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 33 रेल कर्मचारियों को रु. 13.45 करोड़ का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र व मेडल वितरण हेतु सेवानिवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान मण्डल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये।
मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा स्वास्थ्य और सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की । सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।

 

(4)
समपार फाटक संख्या 411 अस्थायी तौर पर सड़क उपयोगकर्ताओं हेतु बंद
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मथुरा-झाँसी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत आन्तरि-संदलपुर के मध्य किलोमीटर संख्या 1206/31-29 स्थित रेलवे समपार फाटक संख्या 411 पर रोड सरफेसिंग / पहुँच मार्ग सुधार कार्य किया जा रहा है ताकि सड़क उपयोगकर्ताओं को आवागमन के दौरान असुविधा न हो I उक्त कार्य के चलते यह फाटक दिनांक: 04.12.2024 से 06.12.2024 तक अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है I
सड़क उपयोगकर्ता द्वारा उक्त अवधि में वैकल्पिक मार्ग स्वरुप समपार फाटक संख्या 409 का उपयोग कर सकते है I

Jhansidarshan.in