• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पं शास्त्री कमला कांत अड़जरिया ने किया सुंदर वांणी से महाशिवपुराण कथा का वर्णन

ByNeeraj sahu

Nov 26, 2024

श्रद्धालु भक्तों ने किया महाशिवपुराण कथा का आयोजन।

बड़े धूमधाम से निकाली कलश यात्रा।

कथा वाचक पं शास्त्री कमला कांत अड़जरिया ने किया सुंदर वांणी से महाशिवपुराण कथा का वर्णन ।

समथर (झांसी )-कस्वा समथर हरिपुरी मुहल्ला निवासी मुकेश चचौंदिया के निज निवास प्रांगण में पर महाशिवपुराण कथा का शुभारंभ हुआ।आज कथा वाचक पं शास्त्री कमला कांत अड़जरिया ने। मंत्रोच्चारण कर गणेश पूजन कर कलश यात्रा निकाली। सभी श्रद्धालु भक्त एवं माता बहिनों ने कलश यात्रा में भाग लेकर भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन धन्य किया। प्रियंका, मुकेश चचौंदिया ने पारीक्षत बनकर परिवार सहित नीलकंठेश्वर महादेव की सेवा का सौभाग्य प्राप्त अपना जीवन धन्य किया।कलश यात्रा के उपरांत कथा वाचक पं शास्त्री कमला कांत ने अपनी सुंदर वांणी से पूजा अर्चना एवं आरती कर महाशिवपुराण कथा का शुभारंभ किया। जिससे प्रांगण में उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्त प्रभु महिमा का वर्णन भाव विभोर हो गए। इस मौके पर घनश्याम मानिक चंद दुर्गा देवेंद्र भगवान दास श्याम बिहारी सुरेश महेश राम-लखन राजेश मिथिला शरण कल्लू मामा विनोद उमाशंकर रमाकांत हेमन्त एवं नगर के बहुत से श्रद्धालु भक्तों ने सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन धन्य किया।

Jhansidarshan.in