संविधान दिवस (26 नवम्बर) को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर जनपद में आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम।
झाँसी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार, दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर शासन द्वारा संविधान दिवस दिनांक 26 नवंबर 2024 को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश के क्रम में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद के समस्त नगर निकायों, जिला पंचायतों/क्षेत्र पंचायतों, समस्त कार्यालयों/न्यायालयों में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा/ छायाचित्र के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा।
उन्होंने सांसद, विधायकगण, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, सदस्यगण विधान परिषद सहित समस्त जनप्रतिनिधिगणों से संविधान दिवस दिनांक 26 नवंबर 2024 को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना के वाचन हेतु झाँसी कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में प्रातः 9:30 बजे उपस्थित होने का अनुरोध किया है।