युवा गोष्ठी में “संविधान को जानो” प्रश्नोत्तरी का आयोजन
झॉसी। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा “संविधान दिवस” की पूर्व संध्या पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार युवा गोष्ठी कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यालय सभागार में कर विजेता प्रतिभागियो को प्रमाण-पत्र वितरित किये।
इस कार्यक्रम के संयोजक जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि भारत की संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को अपना संविधान अंगीकृत किया गया था. इसके परिपेक्ष में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति आज 26 नवम्बर को भारत के सविंधान के महात्व को प्रचारित करने एवं संविधान के जनक डा० बी० आर० अम्बेडकर के प्रति सम्मान देने के लिए संविधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
इस युवा गोष्ठी में मुख्य प्रशिक्षक सुखलाल कुशवाहा, अशोक सरवरिया आदि वक्ताओ ने युवाओ का अवाहन किया कि भारतीय संविधान की विशेषताओ के बारे में सभी जनसामान्य को पूर्ण जानकारी नही है यदि युवा भारतीय संविधान की मूल भावना एवं सिद्धांतो के बारे में जानकार बने तो वह कानून के पालन और अपने कर्तव्य के प्रति अधिक जागरूक होंगे।
इस अवसर पर विशाखा कुशवाहा, यशपेन्द्र राजपूत, अंकित भार्गव, प्रतिभा डोंगरे, विपिन कुमार, गजेन्द्र प्रजापति, अंकित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अजय गोस्वामी ने व्यक्त किया।