कौमी एकता सप्ताह समापन का आयोजन अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में सम्पन्
जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान मे कौमी एकता सप्ताह समापन का आयोजन विकास भवन के सभागार में मा० अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
एकीकरण समिति के सदस्यों द्वारा कौमी एकता सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर सप्ताह भर चलनें वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी तथा महानविभूतियों द्वारा दिये गये एकता एवं अखण्डता के संदेश के साथ ही उनके सराहनीय कार्यों पर एकीकरण समिति के सदस्य मोहन नेपाली, शहर काजी मुफ्ती साबिर कासमी, हरगोविन्द कुशवाहा, फादर सदानन्द डिसूजा, संजय पटवारी, मीरा रायकवार एवं सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा अपनें विचार व्यक्त किये गये। अध्यक्ष द्वारा भी अपनें उदबोधन में एकता की शक्ति का संदेश दिया गया।
कौमी एकता समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला पूर्ति अधिकारी, डा० नीति शास्त्री, हरगोविन्द कुशवाहा, अध्यक्ष बौद्धसंस्थान, मुस्लिम एवं ईसाई धर्मगुरु, श्रीमती मीरा रायकवार, कु० प्रगति शर्मा, मोहन नेपाली, संजय पटवारी एवं समिति के समस्त सदस्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।