विकास भवन में आयोजित व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की इस माह की मासिक बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रतिभाग किया।
जिसमें मानिक चौक,सराफा बाजार में थ्री वीलर के प्रवेश पर रोक,सदर बाजार में JDA द्वारा रोड का निर्माण,ODOP योजना में व्यापरियों की बकाया 1.16 करोड़ रुपये का भुगतान कराने जैसी अन्य कई व्यापारी व उद्यमियों के हितों की मांग की।
शासन व प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद है।
विकास भवन में आयोजित व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की इस माह की मासिक बैठक