ललितपुर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ललितपुर रेलवे स्टेशन को दी जन औषधि केन्द्र की सौगात
स्वस्थ भारत, विकसित भारत की संकल्पना को पूरे करते हुए ललितपुर रेलवे स्टेशन पर आज दिनांक 13.11.24 को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस जन औषधि केंद्र ललितपुर वासियों को समर्पित किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि छोटे शहरों के निवासियों को सस्ते दरों पर दवा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। यह हमारा प्रण है कि देश के हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं।
इस विशेष अवसर पर राज्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ललितपुर के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। आज शुरु किया गया यह जन औषधि केंद्र ललितपुर में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगा। जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाओं का मूल्य, बाजार में मिलने वाली दवा से 50% कम होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित ललितपुर विधायक राम रतन कुशवाहा ने कहा कि जन औषधि केंद्र एक ऐतिहासिक कदम है। हम इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। ललितपुर लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ललितपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जारी है। ललितपुर में रेल ओवर ब्रिज के निर्माण से यहां के लोगों का आवागमन आसान हो गया है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य ने कहा कि आज का यह दिन ललितपुर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की स्थापना से क्षेत्र के लाखों यात्रियों और स्थानीय निवासियों को किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां मिलेंगी। यह केंद्र रेलवे के “यात्री प्रथम” दृष्टिकोण और सरकार की सस्ती व सुलभ चिकित्सा सेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। स्थानीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर आफाक अहमद ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सेंट्रल कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक धर्मेंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
2. सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 07002 सिकंदराबाद – जम्मू तवी सुपरफ़ास्ट स्पेशल विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण निम्नरवत है:-
गाड़ी संख्या 07002 सिकंदराबाद – जम्मू तवी सुपरफ़ास्ट स्पेशल
अवधि सिकंदराबाद से :- बुधवार दिनांक- 13.11.2024 01 फेरा
गाड़ी संरचना 17 एसी कोच समेत कुल 19 कोच
07002 सिकंदराबाद – जम्मू तवी सुपरफ़ास्ट स्पेशल
स्टेशन आगमन प्रस्थान
सिकंदराबाद — 21.05 (बुधवार)
काजीपेट 22.48 22.50
पेड्डापल्ली 23.55 23.57
मंचेरियल 00.30। 00.32 (गुरुवार)
सिरपुरकागजनगर 01.20 01.22
बल्लारशाह 03.10 03.20
नागपुर 06.40 06.50
रानी कमलापति 14.10 14.20
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 21.00 21.10
दिल्ली सफदरजंग 04.10 04.15 (शुक्रवार)
अंबाला कैंट 08.35 08.45
लुधियाना जंक्शन 10.30 10.32
जालंधर कैंट 11.40 11.50
जम्मू तवी 19.30(शुक्रवार) —