• Thu. Nov 14th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान

ByNeeraj sahu

Nov 13, 2024

अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज थाना एट पुलिस द्वारा थाना एट क्षेत्र मे भिन्न भिन्न स्थानो से तीन शातिर अभियुक्तों को अवैध असलाह, कारतूस के गिरफ्तार किया गया है तथा अवैध असलाह, कारतूस की वरामदगी के आधार पर सुंसगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया है।
प्रकरण -01
अभियुक्त महेन्द्र उर्फ बडे लल्ला पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम अमीटा थाना एट जनपद जालौन के कब्जे से 04 अदद जिन्दा कारतूस अवैध 315 बोर एवं अभियुक्त जीशान पुत्र पयार खाँ निवासी ग्राम अमीटा थाना एट जनपद जालौन के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर वरामद हुआ।

प्रकरण -02- अभियुक्त दीपक राठौर पुत्र स्व0 कृष्णगोपाल राठौर उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अण्डा थाना कोतवाली कोंच जनपद जालौन को मय 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार किया गया
अभिय़ुक्तगण का अपराधिक इतिहास
(1) अभियुक्त महेन्द्र कुमार उर्फ बडे लल्ला निवासी ग्राम अमीटा थाना एट जनपद जालौन
1.मु0अ0सं-74/16 धारा 354क भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना एट जनपद जालौन
2.मु0अ0सं0 113/16 धारा 60 आव0 अधि0 थाना एट जनपद जालौन
3. मु0अ0स0 59/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना एट जनपद जालौन
4. मु0अ0सं0 156/20 धारा 60 आव0 अधि0 थाना एट जनपद जालौन
( 2) जीशान पुत्र पयार खाँ निवासी ग्राम अमीटा थाना एट जनपद जालौन
1.मु0अ0सं0 139/21 धारा 60 आव0 अधि0 थाना कोतवाली कोंच जनपद जालौन
2.मु0अ0सं0 60/20 धारा 60 आव0 अधि0 थाना एट जनपद जालौन

Jhansidarshan.in