स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल वितरण कैम्प का किया गया आयोजन
** 635 समूहों की महिलाओं को सौंपे गए नौ करोड़ बावन लाख पचास हज़ार रूपये का लोन चैक
शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद झाँसी के विकास भवन सभागार में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने मेगा कैम्प के बारे में बताया कि जनपद के समस्त बैंको के सहयोग से एक माह में 635 समूहों को 38 करोड़ का सीसीएल स्वीकृत कराते हुए नौ करोड़ बावन लाख पचास हज़ार धनराशि का लोन वितरण कराया गया । वित्तीय वर्ष में इस प्रकार के और मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाता रहेगा तथा समूहों को आजीविका गतिविधि बढ़ाने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी ।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समूह से जुड़कर महिलायें निरन्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसरित है, नयी-नयी आजीविका गतिविधियाँ अपनाकर परिवार के अतिरिक्त आय का साधन सृजित कर रहीं हैं तथा परिवार को ग़रीबी से बाहर लाने में सफल हो रही है । समूह के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक आर्थिक सम्बल मिल रहा है जो जनपद, प्रदेश व देश की प्रगति का मूल आधार है ।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य झाँसी जालौन ललितपुर रमापति निरंजन ने अपने उद्बोधन में मातृशक्ति के आगे बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मरक्षा के साथ साथ नवीन आजीविका गतिविधि मे अधिक से अधिक प्रशिक्षण दिया जाये जिससे पूर्ण आत्मविश्वास के साथ परिवार व समाज के विकास में शत प्रतिशत योगदान दे सकें ।
उपायुक्त स्वतः रोज़गार ने सभी अतिथियों एवं समूह की दीदीओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन की अपेक्षानुसार प्रगति अर्जित करने का आश्वासन दिया ।
कैम्प में अग्रणी ज़िला प्रबंधक के प्रतिनिधि भानु सहित समस्त डीएमएम, बीएमएम, बैंक सखी, समूह की दीदीओं की उपस्थिति रही।