• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में लगी आग की उच्च स्तरीय हो जांच

ByNeeraj sahu

Nov 10, 2024

कोंच ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में लगी आग की उच्च स्तरीय हो जांच

सतोह प्रधान प्रतिनिधि हरिकिशोर उर्फ बेटे ने ब्लॉक प्रशासन पर भी लगाए तमाम गंभीर आरोप

जालौन :० कोंच में पिछले दिनों ब्लॉक परिसर स्थित ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में लगी आग की लपटें अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शनिवार को ग्राम प्रधान सतोह के प्रतिनिधि हरि किशोर पटेल उर्फ बेटे ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार कोंच जितेंद्र सिंह को दिया। जिसमें आगजनी की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ साथ ब्लॉक प्रमुख से जुड़े कतिपय लोगों पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रधान प्रतिनिधि हरि किशोर पटेल ने दिए ज्ञापन में बताया है कि उन्होंने क्षेत्र पंचायत निधि से वित्तीय वर्ष 2021 से लेकर 2024 तक कराए गए करीब तीस कामों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी, क्योंकि इन कामों में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया था। इसके साथ ही ब्लॉक में तमाम अवैधानिक कार्यों की भी जांच की मांग की थी, जिस पर ब्लॉक प्रमुख से जुड़े कतिपय लोगों ने उन्हें (हरि किशोर पटेल) को फंसाने और जांचों से बचने के लिए ब्लॉक में षड्यंत्र कर अग्निकांड की पूरी कहानी रची। उन्होंने अग्निकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in