• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा लहसुन बीज

ByNeeraj sahu

Nov 8, 2024

उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा लहसुन बीज

झाँसी। अधीक्षक राजकीय उद्यान ने जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों को अवगत कराया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2024-25 अन्तर्गत जनपद में लहसुन बीज के आच्छादन को बढ़ावा देने के उददेश्य से कृषकों के मध्य निःशुल्क लहसुन बीज का वितरण किया जायेगा।
जनपद के कृषकों से अपील है कि लहसुन की खेती करने वाले इच्छुक कृषक उद्यान विभाग के अधिकारिक पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर आनलाइन पंजीकरण कराते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक” के तर्ज पर पंजीकरण सूची की वरीयता के आधार पर दिया जायेगा। निःशुल्क बीज प्राप्त करने हेतु पंजीकरण कराने वाले कृषक, कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान झाँसी में स्वयं से सम्बन्धित अभिलेख यथा- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की नकल, 1 पासपोर्ट साईज फोटो तथा आनलाइन पंजीकरण पावती की छायाप्रति आवश्यक रूप से जमा करते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Jhansidarshan.in