दिव्यांगजन अपने बैंक खाते में बैंक में के0वाई0सी0 एवं एन0पी0सी0आई0 करायें : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि निदेशालय स्तर से दिव्यांग पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किश्त की धनराशि का प्रेषण एकाउण्ड बेस्ट के स्थान पर आधार बेस्ट पेमेंट प्रणाली के माध्यम से अद्यतन किया जा रहा है। दिव्यांग पेंशन की द्वितीय किश्त की धनराशि प्राप्त करने हेतु समस्त दिव्यांगजनों को अपने बैंक खाता में अपना आधार प्रमाणीकरण एवं NPCI (National Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण कराना अनिवार्य है। सम्बन्धित बैंक में के0वाई0सी0 एवं एन0पी0सी0आई0 की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के बाद दिव्यांगजन स्वंय या किसी भी माध्यम से कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीरण अधिकारी, झाँसी को अवगत कराना होगा। कार्यालय द्वारा तत्काल पोर्टल पर पात्र दिव्यांगजनों के डेटा को सत्यापन हेतु पी0एफ0एम0एस0 पर अपलोड किया जाएगा। पी0एफ0एम0एस0 द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया होने के पश्चात् ही लाभार्थी को निदेशालय द्वारा आधार बेस्ट पेमेन्ट के माध्यम से पेंशन की धनराशि का प्रेषण किया जाएगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि बैंक खाते में आधार प्रमाणीकरण एवं NPCI करने के लिए बैंक द्वारा संबंधित दिव्यांगजन से एक फार्म भरवाया जाएगा, साथ ही खाताधारक के हस्ताक्षर लिए जाते हैं। जनपद में अभी भी कुल-1390 ऐसे दिव्यांगजन है जिनके द्वारा अभी तक अपने बैंक खाता में अपना आधार प्रमाणीकरण एवं एन0पी0सी0आई0 नहीं करायी गयी है। इसके अतिरिक्त 2391 दिव्यांग लाभार्थी अभी भी ऐसे है जिनके द्वारा दिव्यांग पेंशन में अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है जिस कारण निदेशालय स्तर से उन्हें दिव्यांग पेंशन की धनराशि का प्रेषण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि जिस बैंक खाता में आप पेंशन लेना चाहते है संबंधित बैंक में जाकर उस खाते में अपना आधार प्रमाणीकरण एवं NPCI (National Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, झाँसी, भूतल, विकास भवन, बी0के0डी0 चैराहा, झाँसी में उपस्थित होकर अपना बैंक खाता एवं आधार कार्ड की छायाप्रति पर मोबाईल नंबर अंकित कर जमा करें, जिससे कार्यालय द्वारा दिव्यांग पेंशन में आपका आधार प्रमाणीकरण अविलम्ब किया जा सके, जो दिव्यांग लाभार्थी कार्यालय आने में असमर्थ है वह किसी के माध्यम से अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति पर मोबाईल नंबर अंकित कार्यालय में भिजवा सकते है अथवा डाक के माध्यम से अथवा व्हाट्स अप नंबर 8189038801 पर भेजकर कार्यालय को प्रेषित कर सकते है। इसके अतिरिक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 0510-3551633 पर सम्पर्क कर सकते है।