* पारसनाथ के जयकारों से गूंजा रेल्वे स्टेशन
* वीरभूमि झांसी से तीर्थराज सम्मेद शिखरजी की यात्रा को निकले सैंकड़ों श्रद्धालु
* तीर्थयात्रियों का समाजसेवियों ने किया सम्मान….
* जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ स्थल है सम्मेद शिखरजी
* श्रद्धालु 27 किलोमीटर पहाड़ की कठिन चढ़ाई नंगे पैर चढ़कर करते है वन्दना
झांसी: वीरभूमि झांसी महानगर से तीर्थराज सम्मेद शिखरजी जी की यात्रा करने हेतू सैंकड़ों जैन श्रद्धालु रवाना हुए। इस अवसर पर पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके, महामंत्री संजय सिंघई, संयोजक अलंकार जैन, मनोज सिंघई, विमल जैन बड़ागांव, राहुल जैन माची, गुदरी शाखा के अध्यक्ष धरणेंद्र जैन डोली, अनूप जैन सनी, सारिका सिंघई, विशाखा जैन मनीषा सिंघई, पूजा जैन, अर्चना जैन ने तीर्थ यात्रियों का तिलक माल्यार्पण कर धर्म पट्टिका पहनाकर सम्मान किया। झांसी रेल्वे स्टेशन का परिसर भगवान पारसनाथ के जयकारों से गुंजायमान हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ, पंचायत कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन, सचिन सर्राफ, सुयोग भण्डारी, आशीष जैन माची, राजीव जैन रानू, अखिल जैन पिंटू, अमित जैन छोटू, अभिषेक जैन, शुभम जैन छोटू, आकाश जैन टेंट, डॉ लालचंद जैन, सुरेशचंद जैन, महेन्द्र सिंघई, भरत जैन गुना, रविन्द्र जैन नारियल, जिनेन्द्र जैन शामयाना, पवन जैन, पुनीत जैन, मनीष जैन, राहुल जैन, प्रवीण कासलीवाल, नेमीचंद जैन, गर्वित जैन श्रीमति प्रभा जैन, सरिता सिंघई, सिद्धि जैन, संजना सर्राफ, पूर्णिमा भण्डारी, आकृति जैन, पूनम जैन, साक्षी जैन, रिद्धि जैन, परिधि जैन, स्वाति जैन, नैन्सी जैन, सुमन जैन, नुमानसी जैन, मानवी जैन, मैत्री सर्राफ
सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा के लिए चंबल एक्सप्रेस से प्रस्थान किया। इस अवसर पर सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि झारखंड प्रान्त स्थित तीर्थराज सम्मेद शिखरजी जैन दर्शन का सर्वोच्च तीर्थ स्थल और बीस तीर्थंकरों सहित करोड़ों मुनिराजों की शाश्वत निर्वाण भूमि हैं। जहां जैन श्रद्धालुजन अत्यंत भक्तिभाव से 27 किलोमीटर नंगे पैर पहाड़ की कठिन चढ़ाई पर पैदल चलकर वन्दना पूजन अर्चन करते हैं।