• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आसरा एनजीओ संस्था के प्रयास से बच्चो के चेहरे पर मुस्कान

ByNeeraj sahu

Nov 4, 2024

आसरा एनजीओ संस्था के प्रयास से बच्चो के चेहरे पर मुस्कान

गरीब असहाय जनों को दीपावली पर्व पर नयी साड़ी, नये कपड़े, पटाखे, मिठाई का वितरण किया गया’

झांसी! गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आसरा एनजीओ संस्था द्वारा दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर खुशियों की दीपवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमें अलग अलग स्थान शहर के अन्य स्थानों में जीवन यापन कर रहे गरीब, असहाय, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे जिनके पास या तो घर नही है या फिर भीख मांगकर फुटपात में रह रहे है उन्हें नए कपड़े मिठाई, एवं बुजुर्गों को धोती, कुर्ता पैजामा, मिठाई का वितरण किया गया है विभिन्न स्थानों के छोटे छोटे गरीब बच्चों को नये कपड़े, मिष्ठान, नमकीन, रंगीन फटाखे का वितरण आसरा एनजीओ के सभी सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है
आसरा एनजीओ संस्था द्वारा झांसी का एक मात्र उदेश्य समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है,जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास आसरा एनजीओ संस्था द्वारा विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है संस्था के सदस्य विगत 6 वर्षों से अपने सभी पर्व पर गरीब, असहाय, बुजुर्गों के साथ ही मना रहे है, दीपावली पर्व को भी संस्था के सभी सदस्यों ने गरीब, असहाय, बुजुर्गों, महिलाओं एवं छोटे बच्चों के साथ फटाके फोड़कर सभी को मिठाई एवं नये कपड़ों का वितरण करके मनाया
आसरा एनजीओ संस्था के अध्यक्ष पूजा शर्मा “एवं बंटी शर्मा ने बताया कि झांसी शहर के अधिकांश घरों में दीपावली पर्व में बिजली की चकाचोंध व्यवस्था है, और सभी लोग मिठाई, पकवान एवं पटाखों का आनंद लेते है, परन्तु शहर में आज भी ऐसे गरीब परिवार एवं बच्चे है जो मिठाई खाना तो दूर मिठाई चखने से भी वंचित रह जाते है, और गरीब बच्चे आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही खुश हो जाते है इस दौरान पूजा शर्मा, बंटी शर्मा
आनंद मंगल ,सुरभि यादव ,आरती तिवारी, वैशाली अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, रीता मंगल, सौम्या , आदि लोग मौजूद रहे

Jhansidarshan.in