झाँसी के ऑटो मालिक और पुलिस ईमानदार,रुपयों से भरा बैग छूटा ऑटो में और फिर….
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत के सागर गेट अंदर मोहल्ले में रहने वाले अनुराग श्रीवास ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि वह उन्नाव में सर्विस करता है। वह अपने घर झांसी आ रहा था। बस स्टैंड से सागर गेट के लिए टैंपों में बैठकर जा रहा था। जैसे ही टैंपो मिनर्वा चौराहा पर पहुंचा तो टैंपो से उतरकर चला गया। जब वह घर पहुंचा तो उसे बैग की याद आई। बैग में कैश रखा हुआ था। यह कैश अपने परिवार में शादी होने के कारण बैंक से एक लाख 90 हजार रुपये लेकर उन्नाव से आया था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने गंभीरता से लेते हुए मिनर्वा चौकी प्रभारी आशीष कुमार को टैंपो चालक का पता लगाने के का आदेश दिया ल टीम ने टैपों क्रमांक (यूपी93बीटी-4406) के मालिक शिवम खटीक निवासी खटकयाना को खोज निकाला। टीम ने टैपों मालिक शिवम खटीक से जानकारी ली। शिवम ने बताया कि उसी रात से त्योहार होने के कारण टैंपो नहीं चलाया । टैम्पो गैराज में खड़ा है। यदि कोई सामान छूटा है तो टैंपों में ही होगा। इस आधार पर टीम ने टैम्पो में जाकर देखा तो टैम्पों में बैग रखा मिला। बैग को खोलकर देखा तो बैग के अंदर एक लाख 90 हजार रुपए रखे हुए थे। इन रुपयों को थाना लाया गया। बाद में संबंधित व्यक्ति को थाना बुलाकर रुपयों से भरे बैग को वापस लौटा दिया।