प्रभारी निरीक्षक से अभद्रता, धमकी देकर भागे आरोपी, सिपाही व परिजनों द्वारा पुलिस टीम पर हमला
jhansi.7भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात सिपाही और उसके परिजनों ने प्रेमनगर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। साथ ही दो सिपाहियों की वर्दी फाड़ दी।
पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह आरक्षी शिवम कुमार, शैलेंद्र कुमार व अभिषेक कुमार के साथ दीपावली त्योहार को सकुशल संपन्न करवाने के लिए चौकी क्षेत्र में था कि शनिवार की शाम कमल सिंह कालोनी में रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने डायल 112 को सूचना दी कि उसकी भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर लिया गया है। अवैध रुपयों की मांग की गई है। इस सूचना पर वह और पीआरवी नंबर 5163 भी मौके पर गई और वहां जाकर जांच की तो कुछ स्त्री पुरुष एकत्रित होकर भूमि पर खड़े वृक्ष काट रहे थे। नाम व पता पूछा तो बताने से मना कर दिया।