• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आगामी दीपावली त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड पर

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

आगामी दीपावली त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड पर

** जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर के व्यस्ततम बाजार में भ्रमण कर नागरिकों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

** आम जनमानस से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

** नगर के व्यस्ततम बाजारों में पुलिस फुट पेट्रोलिंग किए जाने के दिए निर्देश

** आवागमन सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापारी दुकान के बाहर सामान न रखने दी सलाह

त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने थाना कोतवाली अंतर्गत रानी महल,मानिक चौक एवं सराफा बाजार आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे के अपराधी सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस भी अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक, सर्राफा बाजार, आदि प्रमुख स्थानो पर पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।
जिलाधिकारी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया तथा सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित किए जाने हेतु अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान आम जन में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड पर सामान न रखने हेतु कहा गया जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके ।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर भ्रमण के पूर्व थाना कोतवाली में थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग किया।
उन्होंने विभिन्न रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए की शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि का अवश्य उल्लेख किया जाये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह, व्यापारिक प्रतिनिधि अतुल जैन, मुकेश अग्रवाल सहित नगर एवं संबंधित थाने की फोर्स उपस्थिति रही।

Jhansidarshan.in