• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

111022आपदा को रोका तो नहीं जा सकता लेकिन इससे बचा जरूर जा सकता है, सावधानी बरतें-सुरक्षित रहें:- जिलाधिकारी

ByNeeraj sahu

Oct 25, 2024

** आपदा को रोका तो नहीं जा सकता लेकिन इससे बचा जरूर जा सकता है, सावधानी बरतें-सुरक्षित रहें:- जिलाधिकारी

** आकाशीय विद्युत गिरने से होने वाली घटनाओं से बचाव की दी जानकारी, बचाव का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश

** जनपद के अधिक से अधिक आमजन/किसान,अधिकारी एवं कर्मचारी दामिनी एप डाउनलोड अवश्य करें

** दामिनी ऐप के माध्यम से क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना की मिलेगी जानकारी

** दामिनी एप के माध्यम से बिजली गिरने पर बचाव कैसे करें के अलावा प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी भी होगी प्राप्त

** दामिनी ऐप को एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर/ आईफोन यूजर्स इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

प्रदेश में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को ‘दामिनी’ ऐप (Damini App) डाउनलोड करवाने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली गिरने से होनेवाली मौतों की संभावना कम की जा सके।
यह जानकारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन में आयोजित एक बैठक में उपस्थित किसानों एवं अधिकारियों को दी, उन्होंने बताया कि दामिनी ऐप मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया एक मोबाइल ऐप (Mobile App) है. बिजली गिरने से लोगों को सावधान करने के लिए भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन भारतीय ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे ने ‘दामिनी ऐप’ विकसित किया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने दामिनी ऐप के बारे में विस्तार से बताते हुए ऐप कैसे कार्य करता है कि जानकारी दी। उन्होंने बताया
दामिनी ऐप समय से पहले ही बिजली, वज्रपात, ठनका वगैरह की संभावना की सटीक जानकारी देता है. इसके लिए ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों ने देशभर में करीब 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है. इस नेटवर्क के आधार पर ही दामिनी ऐप को विकसित किया गया है, जो 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नेटवर्क बिजली गिरने का सटीक पूर्वानुमान बताता है. बिजली की गड़गड़ाहट के साथ ही यह वज्रपात की स्पीड भी बताता है, वज्रपात की पूर्व में जानकारी मिल जाने से जल्द बचाव करते हुए जान-माल को नुक्सान से बचाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वज्रपात की स्थिति में क्या करें,यह भी बताता है ऐप। उन्होंने कहा इस ऐप में नीचे काफी इंफॉर्मेटिव जानकारियां दी गई है. बिजली गिरने पर बचाव कैसे करें, इस बारे में बताया गया है. सुरक्षा के उपाय के अलावा प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी भी दी गई है. बिजली गिरने की घटना इंसानों और मवेशियों के लिए घातक होती है. इसे रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने की स्थिति के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है. दामिनी ऐप के माध्यम से इसका पूर्वानुमान लग जाता है और ऐसे में लोगों के पास पर्याप्त समय होता है कि वे सुरक्षित जगह पर चले जाएं, यानी सतर्क होकर जानमाल की क्षति से समय रहते बचा जा सकता है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित किसानों को बताया कि दामिनी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। एंड्रायड मोबाइल यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण करना होता है। इसके लिए आपको अपना नाम, लोकेशन वगैरह दर्ज करना होगा। ये जानकारियां देने के साथ ही यह दामिनी ऐप काम करना शुरू कर देता है. आपके लोकेशन के 40 किलोमीटर के दायरे में ​बिजली गिरने की चेतावनी ऑडियो मैसेज और एसएमएस से देता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आपके इलाके में आकाशीय बिजली गिरने वाली है तो दामिनी ऐप आपको पहले ही चेतावनी देकर सावधान कर देगा। ऐसे में बिजली से बचने के लिए खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल न रुकें। धातुओं के बर्तन धोने से बचें और नहाने से ​तो बिल्कुल ही बचें। बारिश से बचें और जमीन पर जहां पानी जमा हो, वहां भी खड़े न रहें। छाते का कतई इस्तेमाल न करें। बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें। घर के अंदर चले जाएं। अगर कहीं बाहर हों और घर जाना संभव न हो तो खुली जगह पर ही कान बंद कर घुटनों के बल बैठ जाएं। खतरा टलने पर घर चले जाएं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आकाशीय विद्युत गिरने से होने वाली घटनाओं से बचाव हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं, विद्युत तड़ित के समय निकट की किसी बिल्डिंग में आश्रय लें, खुले क्षेत्र में किसी भी दशा में न जाएं जैसे कि खड्डा या घाटी और यदि आप खुले में हैं और अलग-अलग पेड़ हैं उनकी ऊंचाई से दुगनी दूरी पर जमीन पर लेट जाएं। उन्होंने कहा जब तड़ित की आवाज सुनाई दे तो बाहर कतई ना जाएं।
उन्होंने कहा कि तूफान के दौरान टेलीफोन का प्रयोग ना करें बिजली बाहर के टेलीफोन लाइनों से टकरा सकती है। इसके अतिरिक्त हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक टूथब्रश, इलेक्ट्रिक रेजर, प्लग इन बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद सहित कृषि विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

 

Jhansidarshan.in