* जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिखाएं कड़े तेवर
** उप श्रम आयुक्त व बेसिक शिक्षा अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश
** वरिष्ठ शाखा प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लिमिटेड का वेतन रोके जाने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश
** डीपीआरओ सहित समस्त खंड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश
** शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की हुई समीक्षा
** जनपद के अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनवाये जाने में तेजी लाएं ताकि सभी लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सके
** मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोवंश सहभागिता योजना में प्रगति लाए जाने हेतु भारतीयों को चिन्हित करने के निर्देश
** जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए
** शासन की प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं में प्रगति लाए जाने के दिये निर्देश
** सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मूल कर्तव्य व मूल दायित्वो का सही ढंग से निर्वहन करना सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण से संबंधित प्रगति पुस्तिका (37 बिंदुओं पर) विकास कार्यक्रमों से समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कड़े तेवर दिखाए,उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारूपों व 71 बिंदुओं की विकास कार्यक्रमवार, बिंदुवार, मदवार समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक योजना की ग्रेडिंग की जा रही है अतः सभी अधिकारी योजनाओं में ग्रीटिंग सुधारते हुए तेजी से कार्य कराएं। शासन की मंशानुरूप विकासपरक कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं, लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के शिथिल नियंत्रण रखने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जायेगी। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने विभागों से जुड़े कार्यों में पैनापन लाने के लिए अभिनव प्रयोग करने की कोशिश करें।शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य जो अभिनव प्रयोग के रूप में मिलें, उन्हें योजनाओं में शामिल किया जाए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों एवं श्रम विभाग में पंजीकृत समस्त श्रमिकों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान उप श्रम आयुक्त से श्रमिकों के गोल्डन कार्ड संबंधित जानकारी प्राप्त की तो जानकारी ना दिए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और तत्काल अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की जनपद के समस्त कोटेदार अपने क्षेत्र के अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनवाये जाने में मदद करें ताकि शत-प्रतिशत अंत्योदय कार्ड धारकों का कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित हो सके। जनपद में अभी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की गति संतोषजनक नहीं हैं। विकासखंड मऊरानीपुर में सबसे कम गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर उन्होंने डीडीओ,डीएसओ,डिप्टी सीएमओ को गांव में बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में अभियान चलाकर जल्द ही शत-प्रतिशत अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
विकास भवन में आयोजित विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण संबंधित बैठक में
जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुए सीवीओ को मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में दूध दे रही गायों को चिन्हित किया जाए और कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को सुपुर्द किया जाए, उन्होंने सड़कों घूम रहे छुट्टा गो वंश को लेकर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद की समस्त मुख्य सड़कों पर गोवंश छुट्टा घूम रहे हैं को तत्काल गोआश्रय स्थल पर संरक्षित किया जाए। आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए और वहां भूसा और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए, प्रत्येक गोवंश का टीकाकरण अवश्य कराया जाए, जो पशुओं के लिए दवाई आ रही है वे गांव के अस्वस्थ पशु तक अवश्य पहुंचे इसमें वहां का कोई भी चिकित्सक लापरवाही ना करें ।
निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में गाय का भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे प्रधान के पास यदि एक माह का अग्रिम भूषण उपलब्ध नहीं है और ठेकेदार द्वारा सप्लाई नहीं किया जा रहा है तो इस परिस्थिति में ठेकेदार के प्रति एफ आई आर दर्ज की जाए उन्होंने समस्त विकासखंड अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिए जाने के भी निर्देश दिए जिन्होंने अब तक कैटल कैचर की खरीद नहीं की हैं।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित बीएसए से एनएचएआई द्वारा कितने स्कूल ध्वस्त किए गए अथवा कितने स्कूल आंशिक रूप से सड़क बनाए जाने में गिराए गए हैं की जानकारी प्राप्त की तथा सभी के निर्माण हेतु स्टीमेट बनाए जाने की जानकारी ली,बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारियां उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त की और अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बैठक में छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाना व सीडिंग करने के अतिरिक्त यूनिफॉर्म की धनराशि अभिभावकों के खाते में हस्तांतरण किए जाने की भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि जल्द से जल्द धनराशि अभिभावकों के खातों में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सहकारी देय एवं एनपीए से वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बड़े बकायादारों को चिन्हित करते हुए नोटिस दिए जाने के अतिरिक्त कुर्की की कार्यवाही भी किया जाना सुनिश्चित करें ताकि वसूली की जा सके। उन्होंने समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री विनोद बाबू का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद का चहुंमुखी विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, शासन के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए धनराशि उपलब्ध ना होने के कारण यदि कार्य बाधित है तो तत्काल जानकारी दें ताकि शासन से धनराशि उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) सोलर पंप योजना, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग, कन्या सुमंगला योजना प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की बिंदु बार समीक्षा की और प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय, डीएफओ एम पी गौतम, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डॉक्टर एनके जैन सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।